जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
*ठेलकी* । तिरंगे का जोश, देशप्रेम की आवाज़ और पानी बचाने का इरादा…
15 अगस्त को ठेलकी गाँव में स्वतंत्रता दिवस का रंग ही कुछ अलग था। सुबह ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा फहराया गया, राष्ट्रगान की गूंज के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और मिठाइयाँ बांटी गईं।
प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक मंजू पुरेना और शाला अध्यक्ष रेणु साहू के नेतृत्व में बच्चों ने गीत, नृत्य और भाषण से देशभक्ति का माहौल गर्मा दिया। हर चेहरे पर तिरंगे के रंग और आँखों में देश के लिए चमक थी।
लेकिन असली धूम मची बिजली स्टेशन के पास तालाब किनारे, जहाँ सरपंच लता मनहरे, सचिव प्रमिला कुरूवंशी, पंचायत प्रतिनिधि अरूणा यादव ,मनीषा ठाकुर , राम स्वरूप , गुरुशरण , नरेश ध्रुव , गणेशु व सक्रिय महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य जमुना बाई यादव, अन्य महिला समूह की महिलाएं, स्कूल के बच्चे और ग्राम के नागरिक गण — दीपक ठाकुर, जीतेंद्र यदु, धनीराम यादव, लकेश्वर यादव , हीरालाल साहू, भुवन लाल मार्कंडेय, मुंगेलाल, दौलत मार्कंडेय, चंद्री का साहू, राजु, कोमल साहू, रामसाय साहू, कृष्ण पंडित — और सभी ग्राम के नागरिक एकजुट हुए।
यहाँ “एक सरोवर – एक संकल्प” कार्यक्रम के तहत सभी ने हाथ उठाकर जल संरक्षण का प्रण लिया।
नारा गूंजा — “गाँव का पानी, गाँव में ही संजोना है!”
इस मौके पर सरपंच लता मनहरे ने सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि जल संरक्षण आने वाली पीढ़ियों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा तोहफ़ा है। तालाब किनारे देशभक्ति के गीत और नारों के साथ गाँव का आसमान जोश और उम्मीद से भर गया।
नारा: “जल है तो कल है, मिलकर इसे बचाना है!”