बलौदाबाजार, 5 जुलाई 2025/ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने शनिवार क़ो एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सहकारी समिति खम्हरिया में पौध रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों नें भी पौधा लगाया।
सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्दशानुसार जिले में सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता सप्ताह अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्रथम चरण में 56 सहकारी समिति परिसर में छायादार,फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है।