MASBNEWS

लूटपाट एवं अशांति फैलाने वाले आरोपी पर पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने लूटपाट एवं अशांति फैलाने वाले आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी (उम्र 19 वर्ष), निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, सरकंडा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने शराब पीने के लिए अपने परिचित से पैसे मांगे, लेकिन पैसे नहीं देने पर वह क्षुब्ध होकर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सरकंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से चाकू भी जब्त कर लिया है।

आरोपी के विरुद्ध धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता की जांच की जा सके।

Share this content:

Leave a Comment