बगीचा-: जिला जशपुर ग्राम जूरुडांड गणेश विसर्जन हादसा गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 CR 1429 के चालक सुखसागर दास (32 वर्ष), निवासी कुदमुरा थाना नारायणपुर द्वारा नशे की हालत में वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए भीड़ पर चढ़ा दिया गया, जिससे कई लोग घायल हुए।
🔹 घटना के पश्चात आरोपी चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया तथा घायल होने पर उसका उपचार अंबिकापुर में कराया गया।
🔹 स्वास्थ्य लाभ होने उपरांत पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
🔹 घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया है।
📝 आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281, 125(ए), 105 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जशपुर पुलिस
#Bharatiya_Nyaya_Sanhita2023#Bharatiya_Nagarik_Suraksha_Sanhita2023#Bharatiya_Sakshya_Adhiniyam2023