रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
गिधौरी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिधौरी थाना परिसर देशभक्ति के उल्लास और गर्व की भावना से सराबोर रहा। सुबह से ही यहां धूमधाम से भव्य परेड एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल की अनुशासित परेड और तिरंगे के सम्मान ने सभी का मन मोह लिया।
सुबह निर्धारित समय पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सुसंगठित एवं अनुशासित पुलिस बल ने प्रभावशाली मार्चपास्ट कर उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। तत्पश्चात थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने राष्ट्रध्वज फहराया। पूरे सम्मान के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया, जिसकी गूंज से परिसर का वातावरण भावुक और गौरवमयी हो उठा।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी **एस.आर. बंजारे, एस.आर. ठाकुर, प्र.आ.243 अमोल सिंह कंवर, प्र.आ.162 पवन डहरिया, आरक्षक 46 रवि शंकर साहू, आरक्षक 554 पन्नालाल जांगड़े, आरक्षक 665 सुजीत तंबोली, आरक्षक 337 पीतांबर कोठारी, आरक्षक 859 अमित राय, आरक्षक 523 सुरेश कश्यप, आरक्षक 548 भवानी दुबे, आरक्षक 642 रवि शंकर केवट, आरक्षक 872 संतोष प्रेमी, आरक्षक 971 लोकेश्वर सिदार, आरक्षक 244 सुखदेव घृतलहरे, साइबर वॉलिंटियर प्रभारी आशीष पटेल और पैरालिगल वॉलिंटियर अश्विनी साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीत, नारे और “भारत माता की जय” के जयघोष से पूरा माहौल गूंज उठा। सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता एवं विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।
अंत में, सभी अतिथियों को मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया। गिधौरी थाना का यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि समाज में पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को भी मजबूत करने का संदेश दिया।