जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार/पलारी। जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिनौरी में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव का ही 21 वर्षीय युवक कपिल साहू की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। युवक की असमय मौत से परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, कपिल साहू रविवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव के तालाब में नहाने गया था। वह पहले एक बार नहाकर बाहर आ चुका था, लेकिन इसके बाद उसने साबुन लगाकर दोबारा तालाब में छलांग लगा दी। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। कपिल को संघर्ष करते देख उसके साथ मौजूद दोस्तों और आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में उतरकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता देर से मिली। काफी मशक्कत के बाद जब कपिल को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। परिजनों को घटना की खबर दी गई तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, ग्रामीणों ने तुरंत पलारी पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी है।
गांव में चर्चाओं का माहौल है कि कपिल साहू पढ़ाई-लिखाई के साथ खेती-किसानी के कामों में भी परिवार का सहयोग करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के अचानक चले जाने से न केवल परिजन बल्कि पूरा बिनौरी गांव शोकाकुल है।
इस घटना ने एक बार फिर खुले तालाब और जलाशयों में नहाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही की ओर ध्यान खींचा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तालाब में सुरक्षा की उचित व्यवस्था होती, तो शायद इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।