जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
पलारी। सिद्धेश्वर रक्तदान समिति पलारी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय छेरकापुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शिक्षक दिवस का आयोजन गरिमामयी माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
🎶 विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया और मंचासीन अतिथियों ने शिक्षकों को शॉल, श्रीफल एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी संदीप पांडेय ने कहा—
“मानव विकास की धुरी शिक्षा है। माता-पिता के बाद जीवन में यदि कोई सच्चा मार्गदर्शक होता है तो वह शिक्षक ही है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेमलाल साहू, उपाध्यक्ष – प्रदेश शिक्षक सेवी कल्याण संघ ने अपने उद्बोधन में कहा—
“शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। उसका ज्ञान और अनुभव समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।”
विशिष्ट अतिथि अभिषेक महोबे ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि—
“शिक्षकों का सम्मान केवल औपचारिकता नहीं बल्कि हृदय से होना चाहिए।”
वहीं डॉ. कृपाराम ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“उन्होंने 18 घंटे तक अध्ययन कर कई विषयों में पारंगतता हासिल की। एक महान दार्शनिक, वेदांतज्ञ और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में शिक्षा जगत को नई ऊंचाइयाँ प्रदान कीं।”
संचालन का दायित्व समिति संयोजक डॉ. जितेंद्र साहू ने बखूबी निभाया, जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार साहू ने किया।
सम्मानित शिक्षकगण:
प्रमेन्द्र वर्मा, धनसाय यादव, तरन्नुम खान, संदीप नवरंगे, सरोज साहू, मोहन लाल वर्मा, कौशलकुमार बंजारे, हेमराज हरबंश, वीरेंद्र कुमार साहू, नरेंद्र कुमार साहू, दामिनी वर्मा, आशीष ठाकुर, संतोषी साहू, शोमा जायसवाल, अमित डहरिया एवं भूमिजा ध्रुव।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पुनीत राम साहू, तहसील साहू संघ पलारी उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू, समिति सदस्य जीवन लाल साहू, मुकेश कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन ने गुरुजनों के प्रति सम्मान और शिक्षा के महत्व को नए सिरे से जीवंत कर दिया।