जशपुर-: 07 सितम्बर 2025 जशपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में अपराध एवं चोरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने होटलों, लॉज, ढाबों, धर्मशालाओं और रैनबसेरों में छापामार चेकिंग की।
🔎 अभियान की मुख्य बातें :
पुलिस टीमों ने देर रात तक होटलों और लॉज में रुकने वाले लोगों के ID प्रूफ की गहन जांच की संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके ठहरने की पूरी जानकारी ली गई होटल और लॉज संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध ID प्रूफ किसी को भी कमरा उपलब्ध न कराएं।
👉 अभियान के दौरान शराबखोरी, नशे का सेवन और अवैध बिक्री की भी जांच की गई।
👉 नियम उल्लंघन पाए जाने पर होटल/ढाबा संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
⚠️ SSP जशपुर का संदेश :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा “अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलेभर में यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी होटल या ढाबा मालिक द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”
👮♂️ पुलिस की अपील :
👉 होटल, लॉज, ढाबा संचालक बिना ID प्रूफ किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दें।
👉 संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
👉 आम नागरिक भी सतर्क रहें और आसपास संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करें।
☎️ संपर्क :जिला पुलिस कंट्रोल रूम : 9479193699
📌 यह अभियान जिले में अपराधियों पर लगाम कसने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
#JashpurPolice #ChhattisgarhPolice #SafetyFirst #CrimeFreeJashpur