जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी। गणेश उत्सव के पावन अवसर पर इस बार नगर पंचायत पलारी में इतिहास रचते हुए पहली बार चार समितियों ने एकजुट होकर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला। रायपुर और खरोरा की तर्ज पर आयोजित इस शोभायात्रा में नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
शांतिनगर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई रैली क्रमशः महामाया चौक, शीतला चौक, बाजार चौक होते हुए नगर के प्रसिद्ध चमरी तालाब तक पहुँची। पूरे मार्ग पर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। DJ की थाप पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया तो वहीं माताएँ, बहनें और वरिष्ठ नागरिक भी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।
पहले ही प्रयास में नगरवासियों ने ऐसा शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया कि सामूहिकता और भक्ति का संगम जब होता है, तो उत्सव स्वतः ही यादगार बन जाता है।
इस भव्य विसर्जन में श्री शिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति (फूल चौक), महामाया सरकार गणेश उत्सव समिति (बाजार चौक), शांति नगर गणेश उत्सव समिति (वार्ड क्र. 12), श्री राम सेना का राजा समिति (वार्ड क्र. 13) सहित अन्य समितियों का विशेष योगदान रहा।
नगरवासियों ने उत्साह के साथ गणेश जी को विदाई दी और अगले वर्ष और भी बड़े स्तर पर आयोजन करने का संकल्प लिया।
गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ!