MASBNEWS

छाल और जूटमिल पुलिस ने शिक्षकों, छात्रों और समाजसेवियों को किया सम्मानित

 गांव की सुरक्षा व सामाजिक भागीदारी को लेकर थाने में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

रायगढ़-: 7 सितंबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर आज थाना छाल और थाना जूटमिल में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। थाना छाल में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी और थाना जूटमिल में आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक प्रशांत राव ने कोटवारों को नियमित रूप से थाना आने और गांव में होने वाली गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्हें अपने गांव में होने वाले विवाद, संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक घटनाओं की सूचना समय पर देने पर बल दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोटवार गांव और थाना पुलिस के बीच सेतु का कार्य करते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक के अगले चरण में छाल थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने क्षेत्र के शिक्षकों, छात्रों, कोटवारों और समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों और सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में –

(1) शिक्षक परमानंद पटेल शा.उ.मा.वि. पुसल्दा

(2) शिक्षक रंजीत तिर्की शा.उ.मा.वि. छाल

(3) छात्र लक्ष्य दास महंत कक्षा 7 वीं हरिओम पब्लिक स्कूल छाल

(4) छात्रा तनुजा चौहान कक्षा 7 वीं लात (छात्र)

(5) कोटवार अनारदास महंत सिंघीझाप

(6) कोटवार बोधदास ग्राम बंगरसुता

(7) सीताराम राठिया, ग्राम कीदा (ट्रिपल मर्डर केश में सहयोग हेतु )

(8) ताराचंद राठिया, ग्राम गेरवानी विक्षिप्त महिला को उसके घर वालों से मिलवाने पर

(9) विजय राठिया स्वयं सेवी संस्था में विशेष योगदान।

 

इसी प्रकार जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने भी कोटवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं और पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में –

1) अस्रिता एक्का, महिला स्वास्थ्य संयोजक, आरोग्य मदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) पटेलपाली

2) किरण यादव,महिला स्वास्थ्य संयोजक, आरोग्य मदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) तरकेला

3) धरम सिंह नायक, सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय तरकेला (विज्ञान अध्यापक)

4) श्रीमती लता महंत, सहायक शिक्षक केनापाली

5) कु. कोमल प्रधान, छात्रा(कक्षा 8वीं 89.83%) विद्यालय डूमरमुडा

6) नितेश मालाकार, छात्र (कक्षा 10वीं 81%) विद्यालय कोडातराई

7) हरिशंकर साव, पुलिस मित्र ग्राम कोड़ातराई

8) दुर्बीकानंद पटेल पुलिस मित्र ग्राम केनापाली

9) शिवदयाल सिदार, ग्राम कोटवार ग्राम तरकेला

10) पदमा बाई सिदार ग्राम कोटवार ग्राम केसला

 

इस अवसर पर थाना स्टाफ सहित रहवासी उपस्थित रहे। ऐसे कार्यक्रम समाज के जिम्मेदार नागरिकों को प्रोत्साहन देते हैं और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाते हैं।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment