MASBNEWS

कसडोल के शिक्षक दिलीप यादव मुख्यमंत्री अलंकरण समारोह में शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित

बलौदा बाजार-: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बलौदा बाजार जिले में 06/09/2025 शनिवार को पंडित चक्रपाणि हायर सेकेंडरी बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में अशोक जैन अध्यक्ष नगर पालिका बलौदाबाजार मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथियों में विजय केशवानी उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड, सुश्री दिव्या अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार, सोमेश्वर राव, ब्राह्मणी सर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं के के गुप्ता उपसंचालक शिक्षा बलौदाबाजार शामिल रहे।

समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संजय गुहे ने की।

इस अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों से 15 शिक्षकों को शिक्षादूत सम्मान और 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

इसी क्रम में कसडोल विकासखंड के दिलीप कुमार यादव, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भरका, संकुल टेमरी को मुख्यमंत्री अलंकरण गौरव सम्मान शिक्षादूत से नवाजा गया।

 

दिलीप यादव एक नवाचारी और सकारात्मक विचारधारा वाले शिक्षक हैं। वे बच्चों को समानता के साथ शिक्षा देने, रचनात्मक कौशल विकसित करने और नई-नई अवधारणाओं पर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। टीएलएम निर्माण, रचनात्मक लेखन, कहानी, थीमैटिक और चित्र लेखन में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। विद्यालय का उड़ान मासिक बाल अख़बार भी उनके मार्गदर्शन में प्रकाशित हो रहा है।

 

विद्यालयों में मुस्कान पुस्तकालय और पढ़ने का कोना विकसित कर बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। इससे बच्चों में पढ़ने की आदत और FLN लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिल रही है।

शिक्षक दिलीप यादव मृदुभाषी होने के साथ संगीत, बागवानी और खेलों में भी गहरी रुचि रखते हैं। इससे पहले उन्हें भारतीय दलित साहित्य छत्तीसगढ़ द्वारा डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड 2024 और शिक्षक साहित्य कला संस्थान सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान भी मिल चुका है।

 

उनकी इस उपलब्धि पर शासकीय प्राथमिक शाला भरका की प्रधानपाठक मिथलेश पटेल, संकुल समन्वयक जगदीश पटेल, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन कसडोल के नरेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द ध्रुव, खण्ड स्रोत समन्वयक नीलमणि साहू सहित संकुल व खण्ड शिक्षा कार्यालय के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।

दिलीप यादव ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहना और नई-नई गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाना पसंद है। आगे भी वे शिक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग करते रहेंगे और बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment