MASBNEWS

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान : आदिवासी बहुल 46 गांवों में विशेष शिविर का आयोजन ➡ 2 गांव योजनाओं से पूर्णतः संतृप्त, 25 हजार से अधिक आदिवासी परिवारों को मिला लाभ

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 30 जून 2025/
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आदिवासी बहुल 46 गांवों में 15 जून से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन और जिला पंचायत की सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा यह अभियान जनजातीय समुदाय को सशक्त, आत्मनिर्भर और सरकारी योजनाओं से परिपूर्ण करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास साबित हो रहा है।

विशेष शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न दस्तावेजों और सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया। 30 जून 2025 तक ग्राम ढाबाडीह और बरडीह (बिटकुली) जैसे दो गांवों को पूरी तरह से 9 योजनाओं से संतृप्त किया गया है। वहीं, 46 गांवों के कुल 25,109 आदिवासी परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया गया है।

✅ ग्राम ढाबाडीह व बरडीह (बिटकुली) में उपलब्ध कराई गई सेवाएं:

आधार कार्ड – 1,031

राशन कार्ड – 255

किसान क्रेडिट कार्ड – 140

पीएम जनधन योजना – 573

सिकल सेल परीक्षण – 1,031

जाति व निवास प्रमाण पत्र – 981

पीएम किसान सम्मान निधि – 140

आयुष्मान कार्ड – 1,031

मनरेगा जॉब कार्ड – 255

📊 कुल 46 गांवों में अब तक का सेवा वितरण विवरण:

आधार कार्ड – 15,013

आयुष्मान कार्ड – 13,685

राशन कार्ड – 9,489

मनरेगा जॉब कार्ड – 9,609

किसान क्रेडिट कार्ड – 2,006

पीएम जनधन योजना – 8,259

पीएम किसान सम्मान निधि – 1,810

सिकल सेल जांच – 7,930

जाति व निवास प्रमाण पत्र – 3,154

शिविरों की यह श्रृंखला चयनित गांवों में आगे भी जारी रहेगी, जिससे शेष परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस अभियान ने सरकार और ग्रामीणों के बीच सशक्त सेतु का कार्य किया है तथा जनजातीय समाज के उत्थान में नया आयाम जोड़ा है।

Share this content:

Leave a Comment