जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार। 25वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के खिलाड़ी दुष्यंत घृतलहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इसी अवसर पर थाना प्रभारी पलारी श्री हेमंत पटेल ने दुष्यंत घृतलहरे व उनके मित्र खिलाड़ियों को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में दुष्यंत घृतलहरे सहित दो बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर श्री हेमंत पटेल ने बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी मनीष घृतलहरे ने कहा कि यह बलौदाबाजार जिले के लिए गर्व की बात है कि मलखंभ जैसे कठिन खेल में दुष्यंत घृतलहरे ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खैरी के दुष्यंत ने आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है—अगर मन में ठान लिया जाए तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
इसी अवसर पर थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने ग्राम खैरी के निवासियों को सायबर ठगी से बचाव की जानकारी दी तथा ग्राम को नशा मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में ग्रामवासी और थाना पलारी का पूरा स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।