रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
सोनाखान, ब्लॉक बिलाईगढ़ (5 जुलाई 2025):
बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक और वीरता की प्रतीक भूमि सोनाखान में, दिनांक 5 जुलाई 2025 को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा एवं रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनभावनाओं और सांस्कृतिक उत्साह का अपूर्व दृश्य देखने को मिला।
रथ यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
दोपहर में जैसे ही भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा प्रारंभ हुई, पूरे ग्राम में भक्ति और उल्लास की बयार बहने लगी। श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपरिक परिधान में ढोल-मंजीरे, शंख और जयकारों के साथ रथ को खींचते हुए पूरे ग्राम में भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पूजन, आरती और पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया।
रथ यात्रा के समापन के पश्चात सामूहिक रात्रि भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आमंत्रित जनों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
शहीद वीर नारायण सिंह मंच पर रंगारंग डांस प्रतियोगिता
रात्रि भोजन उपरांत ग्राम सोनाखान के शहीद वीर नारायण सिंह जी के नाम से स्थापित मंच पर डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मंच को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभागियों ने पारंपरिक, लोकनृत्य एवं आधुनिक नृत्य शैलियों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष श्री युधिष्ठिर नायक तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने दीप प्रज्वलन एवं भगवान जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना के साथ किया।
माननीय विधायक कविता लहरे का उद्बोधन
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी ने अपने संबोधन में कहा:
> “भगवान जगन्नाथ की कृपा से इस पावन भूमि में ऐसा ऐतिहासिक आयोजन संभव हो पाया है। हमारी संस्कृति, परंपराएं और लोककलाएं ही हमारी असली पहचान हैं। हम सब मिलकर इन्हें और आगे बढ़ाएंगे। सोनाखान की वीर भूमि में ऐसी सांस्कृतिक पहल न केवल गौरव की बात है, बल्कि यह सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।”
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता
इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित अतिथियों में:
युधिष्ठिर नायक – अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान
राम साय यादव, सूरज साहू, अनिल यादव, इतवारी साहू, लोरीक यादव, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल,
अभिषेक नायक, सुखलाल निषाद, राम साहू, तुषार केवट, गोपी साहू, चंद्रभान साहू, विजेंद्र पालेश्वर,
महावीर गोंड, होता राम, रामायण पैकरा, मोहन पैकरा, मोहन दास मानिकपुरी, कैलाश देवदास
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, माता-बहनें और युवा वर्ग उपस्थित रहे।
समापन और भावी योजनाएं
कार्यक्रम का समापन सामूहिक जयघोष और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। आयोजकों ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भी भव्य और संगठित रूप में किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।