MASBNEWS

समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलने वाले 03 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

थाना सिटी कोतवाली -: दिनांक 07.09.2025 समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी आरोपी जुआरियों को रायपुर रोड आडिटोरियम के पास बलौदाबाजार में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹1500 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।

 

इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 06.09.2025 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस द्वारा रायपुर रोड आडिटोरियम के पास बलौदाबाजार में जुआ खेलते हुए 03 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी ₹1500 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

 

आरोपी जुआरियों के नाम

1. त्रिलोकीनाथ साहू उम्र 43 वर्ष ग्राम भवानीपुर थाना गिधपुरी

2. खोभराम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम दशरमा थाना सिटी कोतवाली

3. धर्मेंद्र गायकवाड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लच्छनपुर चौकी करहीबाजार

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment