MASBNEWS

कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई — पाँच कृषि सेवा केंद्रों को नोटिस

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 1 सितम्बर 2025।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में कृषि विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान गड़बड़ियाँ पाए जाने पर पाँच कृषि सेवा केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बलौदाबाजार विकासखण्ड के गुरुदेव कृषि केंद्र, रसेडा में बिल बुक और स्रोत प्रमाण पत्र अद्यतन नहीं पाए गए। पलारी विकासखण्ड में गुलशन कृषि सेवा केंद्र, किसान कृषि केंद्र, विवेक कृषि सेवा केंद्र और वेद कृषि सेवा केंद्र में कैश मेमो और दस्तावेजों में अनियमितताएँ मिलीं। वहीं भाटापारा विकासखण्ड के अतुल एंटरप्राइजेज में यूरिया का वितरण शासन के निर्देशों के अनुसार सही पाया गया।

उप संचालक कृषि दीपक नायक ने सभी विक्रय केंद्रों को निर्देशित किया है कि उर्वरक केवल निर्धारित दर पर ही बेचे जाएँ। किसानों को पक्का बिल दिया जाए और विक्रय का रिकॉर्ड हस्ताक्षर सहित सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment