थाना राजादेवरी -: दिनांक 06.09.2025 समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की घरपकड़ में मिल रही है, लगातार कामयाबी आरोपियों को जोंक नदी पुलिया के पास थरगांव रोड चांदन में अवैध महुआ शराब के सांथ रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों से ₹9000 कीमत मूल्य का 45 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में करें प्रदान।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा आपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.09.2025 को “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा जोंक नदी पुलिया के पास थरगांव रोड चांदन में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब कोचियों से ₹9000 कीमत मूल्य का 45 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना राजादेवरी में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. रोहन बारीक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चांदन थाना राजादेवरी
2. बाल्मीकि कुम्हरिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम बाम्हनडीह थाना बुडेन जिला बरगढ़ उडीसा वर्तमान निवासी ग्राम चांदन थाना राजादेवरी