MASBNEWS

जरगांव के खेत में मिले सड़े-गले शव के मामले में बड़ा खुलासा,

जरगांव के खेत में मिले सड़े-गले शव के मामले में बड़ा खुलासा,

करंट की चपेट में आने से हुई मृत्यु,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छुरा/गरियाबंद :- मामला छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरगांव का है जहां कुछ दिन पूर्व एक खेत में मिले 45 वर्षीय गंगाधर के सड़े-गले अवस्था में लाश मिली थी। शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जंगली जानवर के लिए विद्युत करंट लगाया था जिसकी करंट की चपेट में आने से गंगाधर की मौत हो गई थी। जिसमें आरोपी 60 वर्षीय जगत राम कमार, निवासी स्कूल पारा, जरगांव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि खेत में हिरन और अन्य जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आकर गंगाधर की मौत हो गई थी।
घटना 27 तारीख की बताई जा रही है, जब गंगाधर करंट की चपेट में आया और मौत के बाद शव कई दिनों तक खेत में पड़ा रहा, जिससे वह सड़-गल गया था शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं घटना के बाद आरोपी द्वारा विद्युत करंट के लिए बिछाए गए तार को छुपा दिया गया था। आरोपी के खिलाफ धारा 105/238 बीएनएस तथा विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share this content:

Leave a Comment