MASBNEWS

ग्राम कुम्हारी में साइबर जागरूकता अभियान आयोजित, ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचाव की अहम जानकारी

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

कुम्हारी। ग्राम पंचायत भवन कुम्हारी में आज साइबर अपराधों से बचाव को लेकर एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के नागरिकों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल ठगी से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था।

अभियान के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों और अधिकारियों ने विस्तार से बताते हुए कहा कि किस प्रकार साइबर अपराधी फोन कॉल, फर्जी मैसेज, लिंक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने समझाया कि अज्ञात कॉल या संदेश पर कभी भी बैंक अकाउंट विवरण, पासवर्ड या ओटीपी साझा न करें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाने में सूचना दें।

विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को डिजिटल सुरक्षित व्यवहार अपनाने की शपथ दिलाई। इसमें मजबूत पासवर्ड बनाने, दो-स्तरीय सुरक्षा (Two Factor Authentication) का उपयोग करने तथा सतर्क नागरिक बने रहने पर जोर दिया गया।

ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि लोग साइबर अपराधों से सतर्क रह सकें।

इस अवसर पर एस.आर. ठाकुर, प्र.आर. सुजीत तंबोली, कमलेश ठाकुर, साइबर वालिंटियर प्रभारी आशीष पटेल, साइबर क्राइम टीम से प्रशांत पटेल, साइबर वालिंटियर टेकराम कोसले, जवाहिर प्रधान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment