रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
पुलिस चौकी बया क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक घटना में फाइनेंस कंपनी की वसूली के नाम पर आम नागरिक के साथ जबरन मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में चौकी बया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण:
प्रार्थी नंदू सेन, निवासी ग्राम बया, ने दिनांक 17 जुलाई 2025 को पुलिस चौकी बया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बजाज फाइनेंस कंपनी पिथौरा के लिए लोन वसूली का कार्य करने वाला राजकुमार पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ बया आया। इन लोगों ने लोन की किस्त वसूली के नाम पर प्रार्थी पर दबाव बनाया और जोर-जबरदस्ती करते हुए प्रार्थी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक अज्ञात स्थान पर ले गए।
वहाँ एक बंद कमरे में ले जाकर प्रार्थी को डंडा, बेल्ट और हाथ-मुक्कों से पीटा गया। इसके पश्चात उन्होंने और तीन अन्य साथियों को भी बुलाया और सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से प्रार्थी के साथ अमानवीय मारपीट की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 58/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्यायक विधान संहिता (BNS) की धाराएं 140(3), 127(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में चौकी बया की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच की दिशा में त्वरित कदम उठाए। तकनीकी और पारंपरिक पुलिसिंग के समन्वय से आरोपियों की पहचान कर राजकुमार पटेल और योगेश सिन्हा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए यह बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी से मारपीट की थी।
जब्त सामग्रियाँ:
पुलिस द्वारा जांच के दौरान निम्न सामग्रियाँ बरामद की गई हैं:
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
प्रहार करने में प्रयुक्त बेल्ट
बाल काटने की कैंची, जिसे धमकाने के उद्देश्य से रखा गया था
दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. राजकुमार पटेल (उम्र 32 वर्ष)
निवासी – ग्राम छिबर्रा, थाना पिथौरा, जिला महासमुंद
2. योगेश सिन्हा (उम्र 25 वर्ष)
निवासी – ग्राम सरकड़ा, थाना पिथौरा, जिला महासमुंद
वर्तमान स्थिति:
दोनों आरोपियों को दिनांक 02 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है तथा मामले की विवेचना गंभीरता से जारी है।