जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 908.8 मिलीमीटर आज 17.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
महासमुंद 04 सितम्बर 2025।। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 688.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 908.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 711.0 मिलीमीटर, बसना में 654.9 मिलीमीटर, कोमाखान में 645.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 636.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 573.1 मिलीमीटर महासमुंद तहसील में दर्ज की गई। आज 04 सितम्बर को 17.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 32.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 25.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 22.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.7 मिलीमीटर, कोमाखान में 8.2 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 6.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
महासमुंद जिला के लिए रिपोर्टर की आवश्यकता है संपर्क करें।
Masb न्यूज एजेंसी
परमेश्वर सोनवानी(जिला ब्यूरो चीफ)8461090714