जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
14 अगस्त – ग्राम पंचायत ठेलकी में सक्रिय महिला स्व सहायता समूह ने आज एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन किया, जिसमें हलषष्ठी व्रत कथा व पूजन के साथ तिरंगा फहराने का भव्य समारोह भी शामिल था। इस अवसर पर पूरे गाँव में श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति का वातावरण छा गया।
सुबह से ही महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर हलषष्ठी कुंड के पास एकत्रित हुईं। मां हलषष्ठी व्रत की विधिवत पूजा-अर्चना विशेष रूप से दीप्ती द्वारा की गई, जिसमें संतान सुख, परिवार की खुशहाली और समाज की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई। कथा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और ग्रामीण संस्कृति के महत्व को याद किया।
पूजन के बाद कार्यक्रम का रंग पूरी तरह देशभक्ति में बदल गया। महिला समूह की सदस्याओं ने पूरे जोश और गर्व के साथ तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया और ‘भारत माता की जय’ के नारों से आसमान गूंज उठा। छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर परेड की, जिससे दृश्य और भी भावनात्मक हो गया।
इस मौके पर गाँव की अनेक सक्रिय महिलाएँ उपस्थित रहीं, जिनमें जमुना बाई यादव, संतोषी साहू, हेमबाई ध्रुव, गायत्री यदु, उर्मिला ध्रुव, कांति बाई, रानी देवी साहू, नंदनी यादव, भूवनेश्वरी साहू, लता साहू, रूखमणी चौबे आदि शामिल थीं। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि “जब महिलाएँ एकजुट होती हैं, तो परंपरा भी संवरती है और देशभक्ति भी प्रबल होती है।”
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ठेलकी की महिलाएँ पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा हैं।