जिला प्रशासन का एक्शन मोड—एसडीएम, तहसीलदार और कृषि विभाग की संयुक्त टीम करेगी लगातार जांच, शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई।
बलौदाबाजार, 11 अगस्त 2025 – किसानों को समय पर और सही कीमत पर खाद मिले, इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को उन्होंने जिले की सहकारी समितियों और कृषि सेवा केंद्रों में उर्वरक भंडारण व बिक्री व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को खाद लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
कलेक्टर ने साफ कहा कि सभी निजी दुकानों में सिर्फ निर्धारित मूल्य पर ही खाद बिके। कालाबाजारी या ज्यादा दाम वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए कृषि विभाग के साथ-साथ एसडीएम और तहसीलदार को भी दुकानों और सेवा केंद्रों पर नियमित छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं।
निजी विक्रेताओं पर सख्त निगरानी
श्री सोनी ने कहा कि हर विक्रेता किसानों को उर्वरक का बिल देना अनिवार्य है। स्टॉक रजिस्टर और पॉस मशीन से बिक्री का पूरा रिकॉर्ड साफ-सुथरा रखना होगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ सीजन के लिए जिले को करीब 2000 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है, जिसमें से 200 मीट्रिक टन सोमवार को आ जाएगा। इसके अलावा 529 टन डीएपी भी फिलहाल सुरक्षित भंडारण में उपलब्ध है।
खाद के तय दाम (प्रति बोरा)
-
यूरिया – ₹266.50
-
डीएपी – ₹1350
-
एमओपी – ₹1535
-
एनपीके (12:32:16) – ₹1720
-
एनपीके (20:20:0:16) – ₹1300
-
एसएसपी (पाउडर) – ₹474
शिकायत का नंबर
अगर किसी किसान से तय दाम से ज्यादा वसूला जाता है या खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती, तो वह तुरंत जिला कंट्रोल रूम नंबर 9201899925 पर शिकायत कर सकता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।