MASBNEWS

रायपुर पुलिस आजाद चौक समता कॉलोनी लुट की घटना में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफॉस

सरजू प्रसाद साहू कसडोल।

रायपुर-: पुलिस द्वारा थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत समता कॉलोनी पास लाखों रूपये लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियान प्रार्थी के दोपहिया वाहन एवं लाखो रूपये से भरे बैग को लूट कर फरार हो गये थे। सभी आरोपियान मूलतः राजस्थान के निवासी हैं। राजस्थान श्रीडूंगरगढ से 3 आरोपियों को घटना का अंजाम देने हेतु लाया गया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में पंजीबद्ध अपराध किया गया है।

#raipurpolice #raipur

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment