नवा रायपुर, मंत्रालय – उप मुख्यमंत्री (गृह) श्री विजय शर्मा ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभाग से जुड़े सभी प्रमुख कार्यों, योजनाओं और प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान श्री शर्मा ने सबसे पहले मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रदेश में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाने, तस्करी पर प्रभावी निगरानी रखने और जिलों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने विभिन्न पदों पर भर्ती की वर्तमान स्थिति और रिक्त पदों की संख्या की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस बल और गृह विभाग के अन्य संवर्गों में लंबित भर्तियों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि कार्यक्षमता और सेवा स्तर में सुधार हो सके।
बैठक में नए विधेयकों और कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा हुई। श्री शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर विधिक ढांचे में जरूरी बदलाव और नए प्रावधान लाए जाएं।
बजट और प्रशिक्षण संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित किया जाए, ताकि पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्यकुशलता में वृद्धि हो।
बैठक में अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गृह विभाग के सभी कार्यों में पारदर्शिता, गति और गुणवत्ता बनाए रखें, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा में और सुधार हो।