बलौदाबाजार,14 अगस्त 2025/राज्य शासन के निर्देश व कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओे अंतर्गत भाटापारा परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगा में शिक्षा विभाग के समन्वय से खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिरण के टीम द्वारा कुर्सी दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि खेल का आयोजित की गई जिसमें कबड्डी विजेता टीम में गोदावरी, यामनी, वर्षा, अन्नु,जिया,नीतू यदू, चंदनी, रोशनी ने भाग ली। खो-खो टीम विजेता में अल्का यादव,ज्योति यदू, सोनम यादव, पलक साहू, पायल साहू, आरती साहू, निशा यादव, अल्का यदू, प्रिया यादव, प्रीति यादव, रेश्मा यदू शामिल रहे एवं कुर्सी दौड़ विजेता में नंदनी साहू, रिया देवांगन, लवली साहू शामिल हुई एवं सभी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन 181, सखी वन स्टाप सेंन्टर ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ कौशिल्या सोनवानी, सुश्री नम्रता साहू, स्कूल प्राचार्य चंद्रजी राम कुर्रे सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।