जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
संडी से जारा जाने वाला मुख्य मार्ग अब लोगों के लिए मुसीबत का दूसरा नाम बन चुका है। जगह-जगह गहरे गड्ढों ने सड़क को इतना खतरनाक बना दिया है कि लोगों का सफर रोज़ाना मौत के साये में गुजर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ियों के गड्ढों में फँसने से न केवल समय बरबाद होता है बल्कि हर पल दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।
विडियो क्लिप –https://youtu.be/4KPVdpefm38
पिछले दिनों पब्लिक एप और मीडिया पर लगातार खबरें चलने के बाद प्रशासन ने पेंच रिपेयर कराया था, लेकिन वह भी पहली बरसात में बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर केवल दिखावा किया गया, और जनता को फिर उसी खतरनाक सड़क पर छोड़ दिया गया।
अब जनता का सब्र जवाब दे चुका है। लोगों ने कलेक्टर से हाथ जोड़कर भावुक अपील की है – “साहब, हमारी मजबूरी को समझिए। यह सड़क सिर्फ़ कंक्रीट और डामर की नहीं, बल्कि हमारी ज़िंदगी और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी है। रोज़ इस रास्ते से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। कृपया हमारी आवाज़ सुनिए और इस सड़क को तुरंत बनवाइए।”
ग्रामीणों ने कहा कि अगर कलेक्टर और प्रशासन अब भी नहीं जागा तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क जाम और कार्यालय घेराव जैसे कदम उठाए जाएंगे। लोगों का कहना है कि वे अब खोखले वादों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर सच्चा काम देखना चाहते हैं।
लोगों को मिलकर आगे आना होगा 🙌