MASBNEWS

ईद मिलादुन्नबी पर पलारी में युवाओं का रक्तदान ✦ ✦ मोहब्बत का रंग – इंसानियत का संग ✦

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

पलारी। पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम जमात पलारी के युवाओं ने ऐसा काम किया, जिसने हर दिल जीत लिया। उन्होंने त्यौहार को सिर्फ जश्न तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इंसानियत की सेवा करते हुए रक्तदान कर समाज को भाईचारे का अनमोल पैग़ाम दिया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. ध्रुव और डॉ. पंकज वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान मुस्लिम जमात के शेरखान (रज्जू), मिर्जा सुल्तान बेग, मिर्जा मुस्तकीम बेग, मिर्जा सुभान बेग, ताहिर खान, मिर्जा साहिल बेग, चांद खान, मिर्जा मुस्तफा बेग और मिर्जा शमीम बेग समेत कई युवाओं ने रक्तदान किया।

स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा और कहा कि यह त्यौहार न सिर्फ मुसलमानों का है बल्कि पूरी इंसानियत को मोहब्बत और भाईचारे का सबक देता है। रक्तदान कर युवाओं ने साबित किया कि “खून का हर कतरा मजहब नहीं पूछता, बल्कि किसी की ज़िंदगी बचाता है।”

✦ ईद मिलादुन्नबी पर हुआ यह आयोजन हिन्दू-मुस्लिम एकता की सबसे खूबसूरत तस्वीर बनकर सामने आया ✦

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment