MASBNEWS

ग्राम पंचायत सोनपुर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो नें लिया शपथ सभी ने एक स्वर में कहा ग्राम विकास का लिखा जायेगा नया इतिहास…।

बलौदा बाजार। जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर क़े नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती ओमेश्वरी वीरेन्द साहू जी नें पद एवं गोपनीयता कि शपथ ली उपरांत इसके वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 12 तक सभी नवनिर्वाचित पंचो नें भी शपथ लिया। उक्त अवसर पर सरपंच श्रीमती ओमेश्वरी साहू जी नें अपने उद्बोधन में ग्राम विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहने समस्त पंच,ग्राम सियान एवं वरिष्ठ जनों क़े सहयोग व मार्गदर्शन से गाँव को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान करने व विकास का नया इतिहास लिखे जाने कि ओर गाँव को आगे ले जाने,पर्यावरण बचाने एवं स्वच्छता क़े क्षेत्र में सदैव आगे रहते हुए सहयोग करने कि बात कही। विशेष अवसर पर गाँव क़े वरिष्ठ प्रमुख जनों कि विशेष उपस्थिति रही।

Share this content:

Leave a Comment