MASBNEWS

शिक्षा विभाग में फेरबदल, जे.आर. डहरिया बने नए जिला शिक्षा अधिकारी ।

 

शिक्षा विभाग ट्रांसफर

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेशभर में 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ट्रांसफर

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लगातार जिला शिक्षा अधिकारी बदले जा रहे हैं। हाल ही में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल को निलंबित कर दिया गया था। इसके पश्चात रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को अंतरिम प्रभार सौंपा गया था। लेकिन अब शासन ने स्थायी नियुक्ति कर दी है।

👉 नए जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं जे.आर. डहरिया, जो पूर्व में बसना विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के रूप में पदस्थ थे। डहरिया अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।

🔎 सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों एवं स्थानांतरण विवरणों को देखने के लिए पूरी सूची अवश्य देखें।Tranfer Order 20250710_18164101_250710_190653

Share this content:

Leave a Comment