जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
नगर पंचायत पलारी में शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री यशवर्धन (मोनू) वर्मा ने वार्ड क्रमांक 12 में दीप प्रज्वल्लित कर जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद वर्मा जी ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए जन्मोत्सव की खुशी साझा की और मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने दुर्गेश सेन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें आशीर्वाद देते हुए मुंह मीठा कराया। श्री वर्मा ने भावुक होकर कहा कि वह सभी वार्डवासियों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं स्नेह के लिए हमेशा आभारी रहेंगे और यही प्रेम एवं आशीर्वाद सदैव बनाए रखना चाहिए।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्री पवन वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री भोला वर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री लोकेश यदु, प्रमोद देवांगन, रवि श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मा, अश्वनी टंडन, अजय वर्मा, महेश धीवर, आयुष देवांगन, गोपाल यादव, उमेश धीवर, नेमीचंद साहू, दुर्गेश यादव, जीतेन्द्र देवांगन, लिमेश वर्मा, मनीष दुबे, रामकुमार दादू धीवर, गुलसन वर्मा, राजाराम सारथी, नन्कु सेन, विशाल धीवर, मनीष कुर्रे, पद्मनी सेन, संतोषी धीवर, कमला यादव, तीजबती यादव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूरे वार्ड में उत्सव और उल्लास का माहौल था। सभी ने मिलकर जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया और इसे यादगार बनाया ।
जनता के लिए सच में काम की खबर 👏”