MASBNEWS

अपर कलेक्टर ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

जलभराव की स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश।

 

बलौदाबाजार-: 4 सितम्बर 2025/जिले में विगत दिनों हुई तेज बारिश को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अपर कलेक्टर अवध राम टंडन ने गुरुवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

उन्होने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुड़ा और अहिल्दा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल परिसर में जलभराव को देखते हुए उक्त दोनों स्कूल परिसरों में कैनाल का पानी बस्ती से होते हुए स्कूल परिसर में करीब 2 फीट तक जलभराव हो गया था। इस जलभराव को देखते हुए स्कूल में छुट्टी दे दी गई थी। इसके पश्चात् बलौदाबाजार शहर अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड, क्रमांक 03 शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, क्रमांक 04 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड, क्रमांक 05 राममनोहर लोहिया वार्ड, क्रमांक 08 इंदिरा गांधी वार्ड और क्रमांक 12 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होने कम उपस्थिति पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका को निर्देशित किया।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “अपर कलेक्टर ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण”

  1. निश्चित रूप से विकास और सुधार होना बहुत जरूरी है।

    Reply

Leave a Comment