रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
जांजगीर-चांपा (सुघरगांव), 04 सितम्बर 2025।
जिले के पामगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श थाना एवं ग्राम पंचायत मुलमुला निवासी स्व. प्रताप बर्मन के मिट्टी कार्यक्रम में दिनांक 03 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए।
मंत्री जी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवारजनों से भेंट की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि – “प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का दुःख हमारा दुःख है, इस कठिन समय में सरकार और हम सब स्व. प्रताप बर्मन के परिवार के साथ खड़े हैं।”
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने परिजनों को राज्य सरकार एवं रेलवे विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सहायता राशि की जानकारी दी—
26.50 लाख रुपये मुआवजा राशि
स्व. प्रताप बर्मन की पत्नी को आउटसोर्स नौकरी
बच्चों की निःशुल्क शिक्षा
इसके अतिरिक्त मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपनी ओर से 1 लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विदित हो कि ग्राम मुलमुला निवासी प्रताप बर्मन का कुछ दिन पूर्व बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एसी कोच की सफाई के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से निधन हो गया था। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
स्व. प्रताप बर्मन के अंतिम संस्कार एवं मिट्टी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीणजन उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने परम पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा जी से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।
इससे हमें भी सीखने को मिला, धन्यवाद 🙌”