MASBNEWS

डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी, विधायक-पूर्व विधायक, लोकसभा प्रत्याशी, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस समेत विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठ संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा घृतलहरे एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुर्रे ने कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की है।

डॉ. राधाकृष्णन का योगदान
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (5 सितम्बर 1888 – 17 अप्रैल 1975) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे। शिक्षा को उन्होंने राष्ट्र निर्माण की आधारशिला माना। उनके आग्रह पर ही उनके जन्मदिन 5 सितम्बर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षा जगत और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

4 thoughts on “डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह”

  1. शिक्षक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

    Reply

Leave a Comment