MASBNEWS

मछली – सब्जी नहीं बनाने पर नसेड़ी बेटे ने मां की ली जान, डंडे से पीट–पीटकर की बेरहमी से हत्या,

नशेड़ी बेटे ने मां की ली जान, डंडे से पीट–पीटकर की बेरहमी से हत्या

जोगीडीपा गांव में गूंजा चीख–पुकार, पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोचा

गरियाबंद:- फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं है, जहां नशे का आदी बेटा कमलेश नंदे मामूली विवाद में अपनी ही मां पर टूट पड़ा और बेरहमी से डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।

 

*छोटी सी बात बनी खून की वजह*

आरोपी और उसकी मां के बीच मछली–सब्जी बनाने को लेकर विवाद हुआ, गुस्से से भरे आरोपी ने घर में रखे डंडे से मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, घायल मां की मौके पर ही मौत हो गई।

 

*गांव में सनसनी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई*

वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा–तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फॉरेंसिक टीम भी गांव पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी का आपराधिक व नशे का इतिहास जानकारी के अनुसार कमलेश नंदे लंबे समय से शराब और नशे का आदी है, नशे की लत के कारण घर में अक्सर विवाद करता था। परिवार और गांव वाले उससे परेशान रहते थे, इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।

Share this content:

Leave a Comment