MASBNEWS

महंत विद्यालय नरधा में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न छात्र संघ ने शिक्षक दिवस मनाया धूमधाम से

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

नरधा। 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर महंत विद्यालय नरधा में छात्र संघ के तत्वावधान में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं की उल्लासपूर्ण भागीदारी और गुरुजनों के प्रति आदर भाव से सराबोर रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। मंच संचालन का दायित्व शाला नायक भोलेश्वर साहू और सांस्कृतिक प्रभारी निर्माण सोनवानी ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए सेवा निवृत्त शिक्षक श्री मोतीदास मानिकपुरी (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय टुंडरा) एवं सेवा निवृत्त शिक्षक श्री श्यामधर साहू (प्राचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरौदपुरी) का स्वागत पूरे आदर और उत्साह के साथ किया गया।

अतिथियों का सम्मान

संस्था प्रमुख पी. एल. पटेल ने श्री मानिकपुरी का सम्मान बुके, श्रीफल और शाल भेंटकर किया, वहीं जी. आर. पटेल ने श्री साहू का शाल, श्रीफल और बुके प्रदान कर अभिनंदन किया। इसके साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी छात्र संघ के सदस्यों ने बुके और उपहार देकर सम्मानित किया।

अनुभव और प्रेरणादायी उद्बोधन

उद्बोधन सत्र में मानिकपुरी सर और साहू सर ने अपने लंबे शैक्षिक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर उज्ज्वल भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, संस्कार और समाज सेवा की भावना को अपनाने का आशीर्वचन दिया।

विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –

संतु राम पटेल (अध्यक्ष, पालक समिति)

धनाऊ राम पटेल (सदस्य, पालक समिति)

साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षकगण – पी. एल. पटेल, जी. आर. पटेल, ए. डी. घृतलहरे, एस. एल. साहू, एस. के. देवांगन, एच. एल. प्रधान, व्ही. के. कैवर्त, डी. के. जयसवाल, जे. के. साहू, एस. आर. पटेल, एन. के. देवांगन, एच. एल. मिरी, डी. के. साहू, बी. के. कोसले।
शिक्षिकाएं – श्रीमती ए. देवांगन, डी. साहू, एन. कर्ष, एन. साहू, पी. यादव, बी. भारती, दीदी प्रभा खूंटे और सुषमा साहू।

समापन और आभार

अंतिम उद्बोधन संस्था प्रमुख पी. एल. पटेल ने दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “यदि आप अनुशासन और मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करेंगे तो न केवल अपने परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन करेंगे।”

समारोह के अंत में छात्र संघ अध्यक्ष भोलेश्वर साहू ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया।

Share this content:

Leave a Comment