जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
संडी। भाजपा युवामोर्चा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्राकर ने केंद्र सरकार द्वारा 4 सितम्बर को किए गए नए GST सुधारों का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि इन सुधारों से आम जनता को राहत मिलेगी, खासकर महिलाओं को इसका प्रत्यक्ष लाभ होगा।
धर्मेंद्र चंद्राकर ने कहा कि अब रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और सेनिटरी नैपकिन पर सिर्फ 5 प्रतिशत GST लगेगा, जिससे ये सामान सस्ते होंगे। वहीं दूध, पनीर, रोटी, मक्खन और चॉकलेट जैसी खाद्य वस्तुओं पर कम या बिल्कुल टैक्स नहीं लगेगा। इससे घर-परिवार का खर्च घटेगा और महिलाओं को घरेलू बजट सँभालने में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा योजनाओं पर GST पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। अब बीमा लेना और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना पहले से सरल हो गया है। साथ ही ब्यूटी पार्लर, सैलून और योग केंद्र जैसी सेवाएँ भी 5 प्रतिशत टैक्स में उपलब्ध होंगी, जिससे महिलाओं को रोज़मर्रा की सेवाएँ किफायती दाम पर मिल सकेंगी।
इसी तरह हस्तशिल्प और हैंडलूम पर कर दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। इसका सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिला कारीगरों तथा स्व-रोज़गार से जुड़ी बहनों को होगा। उन्हें बाज़ार में बेहतर अवसर और रोज़गार की संभावनाएँ मिलेंगी।
चंद्राकर ने कहा कि यह ऐतिहासिक सुधार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में मील का पत्थर साबित होगा।