MASBNEWS

ई-ऑफिस में दक्ष बनाने अधिकारी कर्मचारियों क़ो दिया गया प्रशिक्षण।

सरजू प्रसाद साहू।

बलौदाबाजार, 25 जून 2025 / कार्यालयीन कार्य क़ो पूरी तरह से पेपरलेस एवं डिजिटल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी -कर्मचारियों क़ो आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार क़ो जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों के लिए ई- ऑफिस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सामान्य प्रशासन विभाग के मास्टर ट्रैनर द्वारा ई-ऑफिस कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

 

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश अनुसार प्रशिक्षण में सभी कार्यालय के 2 अधिकारी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। प्रातः 10 :30 बजे से 12 :30 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक ई ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया वहीं अपरान्ह 4 से 5 बजे तक पीआईएमएस का प्रशिक्षण दिया गया।राज्य शासन की मंशानुरूप सुशासन अंतर्गत ई- गवर्नेन्स क़ो प्रभावी उपकरण के रूप में अपनाया जा रहा है। इससे सरकारी सेवाएं तेजी और आसानी से जनता तक पहुंचेगी। फाईलिंग में लगने वाला समय काम लगेगा, ट्रेकिंग से फाइल की स्थिति का पता लग सकेगा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment