MASBNEWS

मौसमी बीमारियों से बचाव: ग्राम पंचायतों में संपर्क केंद्र के जरिए हुआ संवेदीकरण I

जिला संपर्क केंद्र के माध्यम से सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए गए-

जिला संपर्क केंद्र के माध्यम से सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए गए

बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025/ बरसात के मौसम में बढ़ने वाली मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, मलेरिया, टाइफाइड, पीलिया, हैजा, डेंगू और सर्पदंश से लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए पलारी विकासखंड की सभी 100 ग्राम पंचायतों को जिला संपर्क केंद्र के माध्यम से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया।

इस अभियान को कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में चलाया गया। वर्चुअल संवाद में सरपंच, सचिव, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. नवदीप बाँधे ने बताया कि बारिश के मौसम में दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त, पीलिया व हैजा जैसी बीमारियाँ फैलती हैं, वहीं एकत्रित जल व गंदगी से मच्छरजनित रोग जैसे डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि मच्छरदानी का उपयोग, नियमित सफाई एवं स्वच्छ पेयजल ही सबसे कारगर उपाय हैं।

डॉ. बाँधे ने कहा कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक में समय गंवाना खतरनाक हो सकता है और पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। इसी तरह कुत्ते के काटने की घटनाओं पर भी सतर्कता बरतने और समय पर उपचार लेने की अपील की गई।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके ग्रामों में अभी तक किसी गंभीर मौसमी बीमारी का प्रकरण सामने नहीं आया है।

Share this content:

Leave a Comment