MASBNEWS

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय चुनाव अक्टूबर 2025 में आयोजित होंगे , बैठक में सदस्यता अभियान, चुनाव प्रक्रिया एवं संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय चुनाव अक्टूबर 2025 में आयोजित होंगे , बैठक में सदस्यता अभियान, चुनाव प्रक्रिया एवं संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
कार्यक्रम की एक झलक

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) की महत्वपूर्ण बैठक न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति के ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो रहा है, जिसके उपरांत प्रदेश एवं जिला स्तरीय चुनाव अक्टूबर 2025 में आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। समिति की आजीवन सदस्यता शुल्क 11,000 रुपये एवं वार्षिक सदस्यता शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित है। इच्छुक सदस्य शुल्क समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बरमाल के पास जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर बद्री प्रसाद टंडन एवं जगमोहन घृतलहरे ने समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की, जिनका उपस्थित सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

बैठक में समिति के संरक्षक सरजुप्रसाद घृतलहरे, प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज बघेल, महासचिव रमेश बंजारे, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बरमाल, फूलचंद घृतलहरे, अंजली बरमाल, डॉ. सुनीता सोनवानी, अनीता गुरुपंच, कृष्णा कोसले सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी महेश ढीढी द्वारा प्रदान की गई।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment