MASBNEWS

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का 13वाँ स्थापना दिवस

सोनाखान-: रायपुर 02 सितम्बर 2025 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने आज अपना 13वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीण अंचलों में वित्तीय समावेशन, किसानों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं लघु उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और गति देने का संकल्प लिया।

 

स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2012 में स्थापित यह बैंक आज प्रदेश के सभी जिलों में अपनी 600 से अधिक शाखाओं के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रहा है। ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने में इस बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का 13वाँ स्थापना दिवस आज उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बलौदाबाजार के सोनाखान शाखा में विशेष आयोजन कर ग्राहकों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment