MASBNEWS

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर – ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग I

बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2025 शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित ग्राम सलौनी (भाठागांव) के पास शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

घटना रात 8 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब तीन युवक बाइक में सवार होकर बलौदाबाजार से अपने गांव सलौनी लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की हेडलाइट चालू नहीं थी, जिससे सड़क पर अंधेरा बना हुआ था और दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए।

इस हादसे में उमाशंकर ध्रुव (27 वर्ष) और दीपेंद्र ध्रुव (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय यशवंत ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामवासी जिला अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक डटे रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और आरोपी ट्रैक्टर चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

रात अधिक होने की वजह से मृतकों के शव को मर्चुरी में रखा गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है I

Share this content:

Leave a Comment