MASBNEWS

Mahua liquor: समाधान सेल की दबिश 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

"समाधान सेल" की मदद से अवैध शराब कोचिया गिरफ्तार, 10 लीटर महुआ शराब जप्त
महुआ दारु विक्रेता पुलिस कस्टडी में

 

बलौदा बाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आमजनों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” लगातार सफल साबित हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार 2 सितंबर 2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम डोटोपार में घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने आरोपी उबारन भारती (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम डोटोपार से करीब 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जप्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2000 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792-20392 के माध्यम से नागरिक अपनी शिकायत, सूचना या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप या कॉल के जरिए दे सकते हैं। इस सेल की मदद से अब तक कई अपराधियों की धरपकड़ में सफलता मिल चुकी है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे समाज में व्याप्त अपराध और अवैध गतिविधियों की जानकारी बेझिझक “समाधान सेल” को दें, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share this content:

Leave a Comment