जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार, 22 अगस्त 2025।
जिन्हें अब तक अपनी ज़िंदगी की राह कठिन लग रही थी, उनके चेहरों पर गुरुवार को नई रोशनी और उम्मीद की किरण दिखाई दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने 8 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित कर उनकी दुनिया बदलने की पहल की।
इस मौके पर बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम कसियारा निवासी राधा बाई पटेल, लाहोद निवासी धनजय देवांगन, बलौदाबाजार शहर की कुबीना साहू, ग्राम बिनौरी (पलारी) के लकेश्वर फेकर एवं अजय कुमार धीवर को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
वहीं ग्राम लाहोद निवासी चंदकुमार पटेल, भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम बिजराडीह के बाबूराम यदू तथा नगर पंचायत पलारी निवासी आशाराम साहू को श्रवण यंत्र भेंट किया गया।
सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों की आंखों में खुशी और आभार छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि अब वे आत्मनिर्भर होकर अपने दैनिक कार्य आसानी से कर पाएंगे।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक सिनीवाली गोयल सहित विभागीय अमला मौजूद रहा।
यह पहल न केवल दिव्यांगजनों के लिए राहत की सांस लेकर आई, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि “सच्चा विकास तभी है जब सबका साथ और सबका उत्थान हो।”