MASBNEWS

“झारखंड में छिपा था ठगी का आरोपी, जशपुर पुलिस ने दबोचकर जेल भेजा” I

"झारखंड में छिपा था ठगी का आरोपी, जशपुर पुलिस ने दबोचकर जेल भेजा" I

जशपुर, 5 जुलाई 2025: जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने ठगी के दो गंभीर मामलों में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मिथलेश साहू को झारखंड राज्य के निरशा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पत्थलगांव और सन्ना थाने में अलग-अलग ठगी के मामले दर्ज थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जून 2025 को पत्थलगांव निवासी व्यवसायी विकास अग्रवाल (संचालक – मारुति राइस मिल व मारुति फ्लाई ऐश ब्रिक्स) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मिथलेश साहू ने 10 दिसंबर 2024 को अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर मक्का का अच्छा दाम दिलवाने का झांसा देकर उनसे कुल 160 टन मक्का की खरीदी की थी, जिसकी कुल कीमत ₹38.37 लाख थी। 15 मई 2025 तक अलग-अलग किस्तों में मक्का ले लिया गया, परंतु भुगतान नहीं किया गया।

विकास अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

इसके अतिरिक्त, आरोपी के विरुद्ध थाना सन्ना में भी एक ठगी का मामला दर्ज था, जहाँ उसने अपने साथी अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राम सन्ना के किराना व्यापारी संतकुमार यादव से चावल दिलवाने के नाम पर ₹80,000 की ठगी की थी। परंतु चावल न भेजते हुए रकम हड़प ली गई।

इन दोनों मामलों में आरोपी मिथलेश साहू घटना के बाद से ही फरार था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से जानकारी मिली कि आरोपी झारखंड के निरशा गांव में छिपा हुआ है। इस पर पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने झारखंड पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:-
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक पदुम वर्मा तथा महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की सक्रिय भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि दोनों ठगी के मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Share this content:

Leave a Comment