MASBNEWS

कालाबाजारी करते 600 बोरी यूरिया से लदा ट्रक पकड़ाया सरसींवा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, किसानों को महंगे दामों पर खाद बेचने का मामला उजागर

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 सितम्बर 2025।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरसींवा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहीत 600 बोरी यूरिया जब्त किया है। यह खाद किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा था।

कैसे हुई कार्रवाई?

जिला स्तरीय निरीक्षण टीम के प्रभारी उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरसींवा के कई खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान कोदवा स्थित तेजस्वनी ट्रेडर्स की दुकान में स्टॉक पंजी और पीओएस मशीन की रिपोर्ट चेक की गई, लेकिन वहां किसी भी प्रकार का खाद उपलब्ध दर्ज नहीं मिला।

कालाबाजारी का खुलासा

जांच से पता चला कि दुकान संचालक द्वारा किसानों को 800 रुपये प्रति बोरी में यूरिया बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी।
इसी बीच मौके पर एक ट्रक (वाहन क्रमांक BR 02 GA 6848) खड़ा मिला, जिसमें 600 बोरी यूरिया लोड था।
जब वाहन चालक से बिल, रसीद और अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।

कानूनी पहलू

टीम ने इसे अनुदान प्राप्त रासायनिक खाद के परिवहन व भंडारण नियमों का उल्लंघन माना।
यह कार्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
इसके चलते टीम ने तत्काल 600 बोरी यूरिया जब्त कर सरसींवा थाना की अभिरक्षा में जमा कराया।

निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी

तहसीलदार आयुष तिवारी

उर्वरक निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता

पटवारी प्रणवीर सिंह

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेश निराला

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय आनंद कुर्रे

 

प्रशासन का संदेश

प्रशासन ने साफ किया है कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त खाद व कीटनाशक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
कालाबाजारी और अवैध भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉 इस कार्रवाई से किसानों में राहत की भावना है, वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है

Share this content:

Leave a Comment