MASBNEWS

महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा : 5 सुपरवाइजर पर गिरी गाज

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 21 अगस्त 2025। बच्चों में कुपोषण दूर करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी फील्ड में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कमजोर प्रदर्शन करने वाले पाँच सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इनमें ग्राम डमरू, रवान, संडी, बया और टुण्डरा के सुपरवाइजर शामिल हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदानी अमलों के कार्यों की सख़्त मॉनिटरिंग करें, माइक्रो लेवल पर बैठक लेकर समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी नियमित बैठकें लेकर फील्ड कार्यों को सुधारने और सभी संकेतकों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वजन त्यौहार सहित केंद्र एवं राज्य शासन की अन्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पूरी ईमानदारी से पहुँचाया जाए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment