MASBNEWS

खाद संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, 1 सितंबर को सांकरा में होगा चक्काजाम

पिथौरा -: खरीफ सीजन में लगातार खाद की किल्लत झेल रहे किसानों का आक्रोश अब सड़कों पर उतरने जा रहा है। आगामी सोमवार, 1 सितंबर को किसानों ने सांकरा में चक्काजाम करने का ऐलान किया है। आंदोलन की तैयारी को लेकर इन दिनों गाँव-गाँव बैठकों का दौर तेज हो गया है।

.   गाँव-गाँव जाकर हो रही बैठकें

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के महासचिव तेजराम विद्रोही और पिथौरा ब्लॉक संयोजक अजय साहू किसानों के बीच पहुँचकर उन्हें संगठित कर रहे हैं। दोनों नेता लगातार गाँव-गाँव घूमकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं और संदेश दे रहे हैं कि ।

“जब तक किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक यह चक्काजाम आंदोलन जारी रहेगा।”

किसानों की प्रमुख माँगें

1- खाद की सभी दुकानों और सहकारी समितियों में तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए

2- किसानों को लम्बी कतारों और काला बाजारी से राहत मिले।

3- शासन-प्रशासन खाद वितरण की निगरानी पारदर्शी तरीके से करे।

4- दोषी अधिकारियों और व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

सरकार पर किसानों का आरोप

बैठकों में किसान नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि।

“खेती किसानी की रीढ़ है, लेकिन सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। खाद की किल्लत से फसलें बर्बाद हो रही हैं, लागत बढ़ रही है और मेहनतकश किसान हताश हो रहे हैं।”

संभावित असर

चक्काजाम की वजह से सोमवार को सांकरा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात ठप रहने की आशंका है। आंदोलन को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस और राजस्व अमला हालात पर नजर बनाए हुए है।

किसान संगठनों का कहना है कि यदि उनकी माँगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment