MASBNEWS

सर्पदंश व डूबने से तीन की मौत, परिजनों को 12 लाख की मदद

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार, 21 अगस्त 2025। जिले में प्राकृतिक आपदा से तीन लोगों की असामयिक मौत हो गई। परिजनों के आंसू पोंछने प्रशासन ने 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये मिलेंगे।

कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत यह स्वीकृति प्रदान की। जानकारी के अनुसार मृतकों में—

संजय कुमार पैकरा (ग्राम करदा, तहसील लवन)

लखनलाल यादव (ग्राम सेल, तहसील कसडोल)

सरोज पति रोशन ढीमर (ग्राम हरिनभट्ठा, तहसील पलारी) शामिल हैं।

बताया गया कि एक की मौत सर्पदंश से हुई, जबकि दो की जान तालाब के पानी में डूबने से गई।

कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि आर्थिक सहायता की राशि आरटीजीएस के जरिये सीधे पीड़ित परिवारों के खाते में जमा कर दी जाए, ताकि जरूरतमंदों को तत्काल राहत मिल सके।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment