MASBNEWS

गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे: प्रशासन मौन, हादसे आम

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

गिधौरी, 3 जुलाई 2025/
गिधौरी से शिवरीनारायण तक की सड़क अब सड़क नहीं, बल्कि गड्ढों से भरा हुआ एक खतरनाक रास्ता बन चुकी है। इस मार्ग की खस्ताहाल हालत ने वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यात्रा को जोखिम भरा बना दिया है। जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) मौन है।

यह सड़क न केवल गिधौरी और शिवरीनारायण को जोड़ती है, बल्कि बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कटघोरा और रतनपुर जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ती है। यह एक प्रमुख मार्ग है, जिस पर चौबीसों घंटे वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन इसके बावजूद इसकी मरम्मत पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है।

दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी
राहगीरों का कहना है कि गड्ढों से बचने के प्रयास में दोपहिया वाहन पलट रहे हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। बरसात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाता है और उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता।

महानदी शबरी पुल की हालत भी जर्जर है। पुल की एक साइड की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

अधिकारियों की उदासीनता, जनता में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर कुछ पत्थर डालकर औपचारिकता पूरी की जाती है, लेकिन दो-चार दिनों में वह भी उखड़ जाता है और सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो जाती है।

पूर्व में पदस्थ सब इंजीनियर गौतम का स्थानांतरण हो चुका है, जबकि वर्तमान सब इंजीनियर डी.सी. दिनकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया।

ग्राम पंचायत की मांग
ग्राम पंचायत गिधौरी के सरपंच देवप्रसाद केवट ने मांग की है कि यदि पीडब्ल्यूडी, शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) इस सड़क के निर्माण में असमर्थ है, तो इस मार्ग को बलौदाबाजार जिले के लोनिवि संभाग, कसडोल को सौंप दिया जाए, ताकि मरम्मत कराई जा सके।

स्थानीय प्रशासन से अपील
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि संबंधित विभाग और जिला प्रशासन इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

Share this content:

Leave a Comment